दरअसल रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से न चलने पर उनके किरायेदार ने 50 लाख का केस किया है। बता दें पुणे के कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का आलीशान फ्लैट है। अपने इस फ्लैट को रणबीर कपूर ने अभी तक किराए पर दे रखा था लेकिन उसे अचानक खाली करवाया गया।
किरायेदार शीतल सूर्यवंशी की मानें तो एग्रीमेंट में अभी कुछ समय बचा हुआ था लेकिन रणबीर ने फ्लैट को खाली करवाने का फरमान जारी कर दिया। जिसके विरोध में उनके किरायेदार ने उनपर मुकदमा ठोका है। शीतल सूर्यवंशी ने रेंटल एग्रीमेंट की शर्तों को ना मानने और निर्धारित समय से पहले फ्लैट खाली करवाने का आरोप लगाते हुए रणबीर पर केस किया है।
बात करें रणबीर के फिल्मों की तो 29 जून को रिलीज हुई ‘संजू’ इस साल की सुपरहिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म 350 करोड़ कमाने की राह पर है। तो वहीं इसके अवाला रणबीर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं।