8 साल बाद फिर अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ इस फिल्म में आएंगे नजर

लंबे समय से चर्चा थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्क्रीन शेयर करेंगे हालांकि कई वजहों से ऐसा नहीं हो पा रहा था लेकिन जानकारी के मुताबिक 8 साल बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन वापसी करने वाले हैं। बता दें कि आखिरी बार दोनों साथ में 2010 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में नजर आए थे।

अनुराग कश्यप की इस फिल्म का नाम ‘गुलाब जामुन’ होगा। यह उनके प्रोडक्शन की फिल्म होगी जबकि सर्वेश मेवारा इसे डायरेक्ट करेंगे। बीच में ऐसी भी चर्चा थी कि अभिषेक-ऐश्वर्या ने इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है।

फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ की थी। लंबे समय से दोनों के फैंस एक दूसरे को साथ में परदे पर देखना चाहते थे अब जाकर ऐसा हकीकत में होने जा रहा है।

अभिषेक बच्चन फिलहाल अनुराग कश्यप की ही फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू होंगे। यह फिल्म बड़े परदे पर इसी साल 21 सितंबर को रिलीज होगी। अभिषेक लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप इन दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे मुख्य कलाकार हैं। विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित वेब सीरीज में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के साथ-साथ बोफोर्स घोटाला और शाहबानो मामले का उल्लेख किया गया है।

About Politics Insight