टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर मनीष रायसिंघानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 22 जुलाई 1979 को जन्मे अभिनेता मनीष रायसिंघानी टीवी के सबसे हैंडसम और मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि मनीष रायसिंघानी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फोटोग्राफर और डायरेक्टर भी हैं.
मनीष रायसिंघानी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के चर्चित शो ‘सपना बाबुल का बिदाई’ से की थी. इसके बाद वह ‘हम दोनों है अलग अलग’, ‘रात होने को है’, ‘बेटियां अपनी या पराया धन’, ‘तुम्हारी दिशा’, जैसे कई शोज में नजर आये, लेकिन मनीष रायसिंघानी को सबसे ज्यादा पहचान टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ से मिली.
इस शो में मनीष रायसिंघानी ने ‘बालिका वधु’ फेम अभिनेत्री अविका गौर के पति की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यही नहीं बल्कि इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने इतना पसंद किया था अक्सर दोनों स्टार्स को लेकर इनके अफेयर की खबरे तक आने लगी थी.
खास बात यह जब पहली बार अविका की मुलाकात मनीष से हुई थी तो वह महज 13 साल की थी जबकि मनीष की उम्र 32 साल थी. लेकिन बाद में इन दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है. एक इंटरव्यू में अविका ने कहा कि हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और इसके अलावा कुछ भी नहीं है.