रणबीर-आलिया के रिश्ते पर पहली बार कुछ ऐसा बोल गए ऋषि कपूर

‘संजू’ की कामयाबी के बाद रणबीर कपूर के साथ ऋषि कपूर भी बेहद खुश हैं। यहां तक की वह कई बार अपनी खुशी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके भी जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान जब ऋषि कपूर से रणबीर और आलिया के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर ला सकता है।

रणबीर और आलिया न्यूयॉर्क में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में पूरी टीम की लंच करते हुए तस्वीर भी सामने आई। इस फिल्म की शूटिंग के पहले शिड्यूल के दौरान से ही रणबीर और आलिया के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था। हाल ही में जब पापा ऋषि से रणबीर की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल की बात खुलेआम कह दी।

ऋषि कपूर ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रणबीर को जल्द से जल्द शादी करने को कहा और कहीं न कहीं इन दोनों के रिश्ते पर मुहर भी लगा दी। ऋषि कपूर ने कहा – ‘जो है वह तो सबको पता ही है। मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि रणबीर के लिए शादी करने का सबसे बेहतरीन समय है।’

इसके साथ ही ऋषि कपूर ने कहा – ‘मैंने 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी। रणबीर 35 का हो गया है इसलिए अब उसे शादी करने के बारे में सोचना चाहिए। रणबीर अपनी पसंद की लड़की से शादी कर सकता है। मैं दुनिया से अलविदा कहने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।’

इस इंटरव्यू के दौरान ऋषि से पूछा गया क्या वह रणबीर से शादी के बारे में बात करते हैं? इस पर ऋषि ने कहा – ‘मैं तो ज्यादा नहीं बात करता लेकिन नीतू उसे कहती रहती हैं। वैसे तो रणबीर इन सवालों से हमेशा बचता रहता है। जब भी वह शादी के लिए तैयार होगा हमें बेहद खुशी होगी।’

About Politics Insight