सलमान के लिए कटरीना ने दी सबसे बड़ी कुर्बानी

पिछले काफी समय से प्रियंका चोपड़ा के फिर से बॉलीवुड में लौटने की चर्चा थी। प्रियंका ने सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की ‘भारत’ साइन भी की थी लेकिन फिर खबर आई कि प्रियंका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। पहले प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट छोड़ने की वजहों के पीछे निक जोनस को बताया गया फिर खबर आई कि भारत में प्रियंका किसी भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इस फिल्म कोे ना कह दिया।

प्रियंका के इस फिल्म से हाथ खीच लेने से मेकर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि अब इस फिल्म में प्रियंका की जगह कौन सी एक्ट्रेस होंगी। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो कटरीना को इस फिल्म के लिए कन्फर्म कर लिया गया है। पहले भी कटरीना कैफ के ‘भारत’ से जुड़ने की खबरें सामने आई थी लेकिन बाद में प्रियंका की एंट्री ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था।

हालांकि कटरीना के पास इस वक्त दो बड़ी फिल्में हैं। एक तरफ वह शाहरुख खान के साथ जीरो में नजर आने वाली है तो दूसरी तरफ ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग पूरी करनी है। ऐसे में कटरीना सितंबर के बाद ही फिल्म की टीम को ज्वॉइन कर पाएगी, इससे पहले वह अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग करेंगी।

कटरीना, अली अब्बास जफर और सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। सलमान और कटरीना की जोड़ी फैंस काफी पसंद भी करते हैं। वहीं कटरीना और अली अब्बास जफर की भी खूब बनती है और जब बात सलमान खान के साथ काम करने की आए तो हमें यकीन है कटरीना सलमान के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

About Politics Insight