ईद के मौके पर रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ ने बेशक बॉक्सऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया हो लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास रास नहीं आई। कहा तक ये गया कि ‘रेस 3’ सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म हो सकती है।
150 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी रेमो डिसूजा की यह फिल्म एवरेज रही है। सिर्फ सलमान खान की स्टारडम की बदौलत फिल्म अपनी लागत निकाल पाई है। ईद पर रिलीज इस फिल्म से 300 करोड़ तक की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म का कंटेंट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। फिल्म में सलमान के बाद अगर किसी की तारीफ की गई तो वो थे अनिल कपूर।
अब फिल्म रिलीज के करीब 45 दिन बाद अनिल कपूर ने फिल्म में काम करने की वजह बताई है। अनिल कपूर से जब पूछा गया कि इस तरह की फिल्म में आपने क्यों काम किया इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘पैसों के लिए। जब भी मैं कोई फिल्म साइन करता हूं तो मैं पैसों के बारे में सोचता हूं।
अनिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अगर मैं ज्यादा पैसे कमाने की तरफ ध्यान नहीं दूंगा, तो मेरा गुजारा कैसे होगा। मेरी बीवी मेरा घर से आना-जाना बंद कर देगी। एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है, इसी से मैं रोटी-पानी का बंदोबस्त करता हूं।’
अनिल कपूर फन्ने खां में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया है। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसके अलावा अनिल ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर पहली बार सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।