सोशल मीडिया पर कोई भी चेलेंज चलते रहते हैं जो, जैसे आज भी एक चैलेंज चल रहा है जिसका नाम Kiki चैलेंज है. इसमें लोग अजीब तरीके से अपनी गाड़ियों से निकल कर डांस कर रहे हैं और सभी को हैरान कर रहे हैं. हैरानी के साथ-साथ ये चैलेंज पूरा भी कर रहे हैं. ऐसे ही पहले आइस बकेट चैलेंज चला था जो आपको याद ही होगा. इसमें बाल्टी में भर कर आइस किसी पर डालने होते थे और लोग ऐसा कर के ये चैलेंज पूरा कर रहे थे. वैसा ही कुछ ये भी.
बॉलीवुड में आजकल एक चैलेंज देखने को मिल रहा है Kiki चैलेंज जिसमें बॉलीवुड के सितारे अजीब डांस कर रहे हैं और वायरल हो रहे हैं. हाल ही में बैली डांसर नोरा फतेही और एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस चैलेंज को पूरा किया और ये वीडियो वायरल किया है. इसमें आप देख सकते हैं नोरा फतेही ऑटो से निकलते ही ज़ोर का डांस करने लगती है जिससे सभी देखते रह जाते हैं. उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है काफी सेक्सी लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Blu5RuzgAPf/?taken-by=adah_ki_adah
इस पर मुंबई पुलिस ने इस चैलेंज से इंकार कर दिया है और इस पर एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक अभियान भी चलाया है, #DanceYourWayToSafety #InMySafetyFeelingsChallenge . वाकई ये सेहत के लिए काफी हानिकारक है आपकी भी और दूसरों की भी.
https://www.instagram.com/p/BlvWCipnpah/?taken-by=norafatehi
इसके अलावा अदा शर्मा ने हाल ही में ये डांस करके ये चैलेंज पूरा किया है. अदा शर्मा को आप देख सकते हैं सफ़ेद कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है कत्थक की इस ड्रेस में वो अपनी कार से निकलती हैं और हैरानीभरा डांस करती हैं. इन दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.