बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इसी साल मई के महीने में अंगद बेदी से अचानक शादी कर के सब को चौंका दिया था. नेहा की शादी की भनक तब तक किसी को नहीं हुई, जब तक नेहा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट नहीं की. अब नेहा ने अपनी शादी से जुड़ी एक और सीक्रेट मीडिया के साथ शेयर किया हैं.
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने अपनी शादी से जुड़ी कई राज खोले. नेहा ने अपने शादी पर बात करते हुए बताया कि शादी की घोषणा करते हुए मैंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसके कुछ समय बाद मैंने जब अपना फोन चेक किया तो मैंने देखा मेरे पास लगभग 600 मैसेज आये हुए थे. ये कोई बधाई संदेश नहीं थे बल्कि लोग चौंक गए थे और गलियां लिख कर भेजे थे.
नेहा ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि लोगों के लिए यह भले ही चौंकाने वाला हो लेकिन अंगद शुरू से ही क्लियर थे. वह मेरे साथ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाले रिश्ते में नहीं बंधना चाहते थे. उनका मानना था कि या तो हम दोनों शादी करे या दोस्त बन कर रहे. गुपचुप तरीके से शादी करने के सवाल पर नेहा ने कहा कि मैं यह मानती हूं कि हमने अपनी शादी को सीक्रेट नहीं रखा बल्कि हमने शादी को निजी रखा. हम दोनों की यही सोच है कि अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा जाये.
आपको बता दें कि नेहा फिलहाल फिल्म ‘ईला’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की को-स्टार हैं. वहीं अंगद बेदी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सूरमा’ में नजर आये थे.