बॉलीवुड के नायाब कलाकार इरफ़ान खान पिछले काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. कल यानि 3 अगस्त को इरफ़ान खान की फिल्म ‘कारवां’ रिलीज़ होने वाली है. फैंस पिछले काफी समय से इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस इरफान के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं. इरफ़ान खान का इलाज लंदन में चल रहा है जहां वो अपनी बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. हाल ही में इरफ़ान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी हालत कैसी है.
इरफ़ान ने इस दौरान उनकी बीमारी से जुड़ी कई बातें शेयर की है. उन्होंने कहा कि, ‘वो कीमो साइकिल के चौथे चरण पर है. इस बीमारी के कुल 6 चरण होते है और इसके बाद स्कैन किया जाएगा. कीमो साइकिल के तीसरे चरण के बाद जब स्कैन किया था तब वो तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन अब उन्हें 6 चरणों तक का स्कैन देखना है उसके बाद ही आगे के बारे में पता चलेगा.’ इरफ़ान ने इस दौरान बताया कि, उनकी जिंदगी की कोई ग्यारंटी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि ‘उनका दिमाग हमेशा उनसे ये कहता है कि उन्हें ऐसी बीमारी है जिसमें वो कुछ ही महीनों के या एक या दो साल में मर सकते हैं. या फिर वो इन सभी बातों को अनदेखा करें और उनकी जिंदगी जिस ओर उन्हें ले जा रहीं है वो उस ओर जाते जाए. उनकी जिंदगी ने उन्हें बहुत कुछ सीखा दिया है क्योंकि वो ऐसा मानते थे कि वो अंधों कि रेस में थे जहां उन्हें सब कुछ मिल तो रहा था लेकिन उन्हें कुछ दिखाई नहीं दें रहा था.’
इरफान ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि ‘आप अपने बारे में सोचना बंद कर दें और सभी प्लानिंग करना भी बंद कर दें. दूसरा पक्ष भी देखे क्योंकि ये जिंदगी बहुत कुछ देती है और आपके पास बहुत कुछ देने के लिए है इसलिए वो कहते है कि, उनके पास कोई शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया…