बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। साथ ही अपनी तबीयत से जुड़ा छोटे से छोटा अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस को दे रही हैं। कुछ दिन पहले सोनाली ने अपने नए लुक का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसे देखकर लोगों ने उनके साहस की तारीफ भी की थी। वहीं ‘फ्रेंडशिप डे’ के मौके पर सोनाली ने अपने दोस्तों के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सोनाली के साथ सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय हैं। इस तस्वीर में सोनाली अपने दोस्तों के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ ही सोनाली ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने बदलते लुक की जानकारी भी फैंस को दी है।
इस तस्वीर में आप देखेंगे कि सोनाली ने अपने सारे बाल कटवा लिए हैं। इससे पहले सोनाली ने अपने छोटे बाल वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब उनका यह लुक सामने आया है। इस तस्वीर में सोनाली का साहस साफ नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की फोटो शेयर करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है।
https://www.instagram.com/p/BmFeJ02FPWj/?taken-by=iamsonalibendre
सोनाली बेंद्रे ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘यह मैं हूं और यह लम्हा मेरी जिंदगी का सबसे खास है। अब मैं हर छोटे से छोटे लम्हें को भी अच्छे से जीने की कोशिश करती हूं। मुझे मालूम है कि बेशक यह समय तकलीफ भरा है लेकिन मैं उसे वैसे ही जी रही हूं जैसे जीना चाहती हूं। मैं अपने इन दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूं जो यहां मुझसे मिलने आए।’
सोनाली ने आगे लिखा- ‘यह सब बहुत बिजी थे लेकिन फिर भी समय निकालकर मुझसे यहां मिलने आए ताकि मैं अकेला महसूस न करूं। सच्ची दोस्ती क्या होती है यह बताने के शुक्रिया। आप सभी को दोस्त के तौर पर पाकर मैं अपने आपको खुशनसीब समझती हूं।’ कुछ दिन पहले ही सोनाली के पति गोल्डी बहल ने सोनाली की तबीयत को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी थी। गोल्डी बहल ने कहा था- ‘सोनाली ने सकारात्मक तरीके से ट्रीटमेंट शुरू किया है।