Video: ‘गोल्‍ड’ का नया गाना हुआ रिलीज, ‘मोनाबीना’ में अक्षय संग यूं थिरकीं मौनी रॉय

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की आने वाली फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ का एक और नया गाना रिलीज हुआ है. अक्षय की यह फिल्‍म इस स्‍वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है और इसके अबतक रिलीज हुए गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस नए गाने में एक बार फिर अक्षय उसी मजेदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको ‘गोल्‍ड’ का पहला गाना ‘चढ़ गई है..’ तो याद ही होगा, जिसमें शराब के नशे में नाचते अक्षय को देख मौनी काफी चिढ़ जाती हैं. इस नए गाने में भी अक्षय और मौनी के बीच कुछ ऐसा ही माहौल दिख रहा है.

नए गाने ‘मोनाबीना’ में इस बार थोड़ी सी नोंक-झौंक के बाद मौनी भी अक्षय कुमार के साथ डांस करती दिख रही हैं. आप भी देखें फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ का यह नया गाना.  

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी की रियल लाइफ पर आधारित है, जिसने आजाद भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा किया था. ट्रेलर में आजाद भारत के लिए ‘गोल्ड’ जीतने का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की जिंदगी को दिखाया गया है. गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की यह डेब्यू फिल्म है. फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है

देखे विडियो:-

About Politics Insight