उन्हें चुने जो ईमानदार हो

लखनऊ/ शाश्वत तिवारी

चुनाव में ही किसान को याद करने वाले, कितना भला, करगे जब की किसान के नाम पर आज जितने बिभाग है, सब भष्ट्र अफसरो नेताओ के मकड़ जाल में पूरी तरह जकड़ गये है, योजना नाम की चल रही है, इसी के चलते इस बार किसान अनाज बो उपज लेने की जुगत में है,जब कमीसन के चक्कर में, बिगत वर्षो के संकर बीजो का भुगतान नही दिया गया, जब की किसान ने पैसा देकर वीज ख़रीदा था उस वीज का पैसा वीज कंपनी को मील जाना चाहिये था, पर एक मंत्री ने पांच करोड़ मांगे, न देने पर फर्जी शिकायत करा रोक दिया गया भुगतान, यही नही मिट्टी जांच के नाम पर करोडो डकारने वाले अफ़सर सपा सरकार के आज भी खास है, चकडैम के घोटाले बाज बनगए है अफ़सर, यही नही जिस बिभाग के प्रमुख सचिव गाली से बात करके चुपके से पैसा मागते हो उसका क्या भला होगा ।

About Politics Insight