साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली अमीषा पटेल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. 43 साल की अमीषा इन दिनों सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव नजर आती हैं. वे टीवी पर फिलहाल कुछ ऐड में नजर आती हैं. खबर है कि जल्द ही अमीशा बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ एक फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आने वाली हैं. अमीशा ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसकी कुछ तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अमीषा बेहद हॉट लग रही हैं. इस तस्वीर में अमीशा ब्लैक कलर के कैमिसोल में नजर आ रही हैं. हालांकि उनके फैन्स को अमीषा का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उनके फोटो पर भद्दे कमेंट्स आने लगे. इससे पहले भी अमीषा अपने बोल्ड लुक को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. यूजर्स ने उनके काम और उम्र पर सवाल उठाते हुए शादी करने की सलाह दे डाली तो कई यूजर्स ने उन्हें अपनी वाइफ कहा.
https://twitter.com/ameesha_patel/status/1031442348159508480
https://twitter.com/ameesha_patel/status/1031591068691820544
https://twitter.com/ameesha_patel/status/1032523741702455296