आम्रपाली दुबे ने इस गाने गाने पर लगाए गजब के ठुमके

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. जिससे वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गईं है. हाल ही में आम्रपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली एक भोजपुरी गाने पर डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं. जिसमें वह अपने कोरियोग्राफर के स्टेप दोहरा रही हैं. इस गाने मे आम्रपाली के फेशियल एक्सप्रेशनस काफी अच्छे हैं. इस गाने को अब तक 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि इसके बैकग्राउंड में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव जो निरहुआ के नाम से भी जाने जाते हैं, नजर आ रहे हैं.

आम्रपाली दुबे कितना अच्छा डांस करती हैं, यह तो हम सब जानते ही हैं. वह जितने कमाल के स्टेप करती हैं, उतनी ही शानदार उनकी अदाएं होती हैं. उनका डांस और एक्सप्रेशंस फैन्स का खूब पसंद आते हैं. आम्रपाली और निरहुआ की जो़ड़ी को भी लोगा काफी पसंद करते हैं. लेकिन इस बार निरहआ उनके साथ नही बल्कि पीछे खड़े हैं. इस वीडियो को आम्रपाली दुबे के बेहतरीन डांस और एक्सप्रेशंस की वजह से कई बार देखा गया है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की अगली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, इस पोस्टर मे आम्रपाली दुबे का मराठी अंदाज में दिखाई दे रहा हैं और निरहुआ देसी शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं.इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने ‘निरहुआ हिंदुतानी 2’ का भी निर्देशन किया था. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ फिल्म नवरात्री पर रिलीज होगी. इसके बाद यह मशहुर जोड़ी जल्द ही ‘निरहुआ चलल लंदन’ में भी नजर आएगी.

About Politics Insight