मोस्ट अवेटेड क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आज से शुरू हो रहा है। लगातार 10वीं बार शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘केबीसी’ के शुरू होने से पहले मुंबई स्थित फिल्म सिटी में अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।
अमिताभ ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि हर कामयाब इंसान के पीछे उसका कड़ा संघर्ष छिपा रहता है। मेरा जीवन भी संघर्षपूर्ण रहा है। मैं आज भी हेपेटाइटिस-बी की बीमारी से संघर्ष कर जूझ रहा हूं। ये उन दिनों की बात है जब फिल्म ‘कुली’ के शूट दौरान मेरे साथ हादसा हुआ था। उन दिनों मेरे लिए खून की जरूरत थी। मेरे करीब दो हजार प्रशंसकों ने अपना खून दान किया था। मगर किसी का खून जिसे हेपेटाइटिस बी था, वो चढ़ने से मुझे भी ये बीमारी हो गई।’
अमिताभ ने आगे कहा कि ‘मैं कई कैंपेन जैसे स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ अभियान से जुड़ा हूं। मेरी राय है कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने शरीर के विभिन्न टेस्ट करवाते रहना चाहिए ताकि समय पर बीमारी का इलाज हो सके। हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष होता है, मगर उसे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।’
1983 में बनीं फिल्म ‘कुली’ में पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन के बीच एक एक्शन सीन फिल्माया जाना था। पुनीत ने इतनी जोर से अमिताभ के पेट में मारा था कि उनकी अंतड़ियां फट गई थी। डॉक्टर्स को ये बात काफी बाद में पता चली जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की हालत ज्यादा खराब हो गई और फिर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया।
बहरहाल, ‘केबीसी’ की बात करें तो शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट जगजाहिर है। इस बार का सीजन पिछले सीजन से काफी अलग और मजेदार है क्योंकि इस बार केबीसी के मंच पर नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार शो में फिल्मों का प्रमोशन नहीं किया जाएगा। इसकी जगह उन लोगों को शो में बुलाया जाएगा जिन्होंने सामाजिक बदलाव लाने में अहम रोल निभाया है।