फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही है अशनूर कौर

अपनी खूबसूरत अदाकारी के जरिये छोटी सी उम्र में ही छोटे पर्दे पर अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों काफी चर्चा में चल रही हैं. अशनूर कौर को लेकर चर्चा हो रही हैं कि वह जल्द टीवी के नए शो ‘पटियाला बेव्स’ में दिखाई देंगी. खबरों की माने तो अशनूर इस शो में एक मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.

शो की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह कहानी एक ऐसी लड़की हैं जो अपनी माँ से बहुत प्यार करती हैं. इस शो में अशनूर टॉमबॉय की भूमिका में होंगी जो अपनी माँ का बेहद ख्याल रखती हैं. अशनूर का कहना हैं कि वह अपने इस नए शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह इस सीरियल में मिनी खुराना का किरदार निभाने वाली है.

इससे पहले अशनूर को आपने टीवी दुनिया के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा होगा. इसके अलावा भी अशनूर ’पृथ्वी वल्लभ’,‘महादेव’,‘झाँसी की रानी’ और कई जाने माने शोज में नजर आ चुकी हैं. अशनूर मात्र 14 वर्ष की हैं और वह महज 7 वर्ष की उम्र से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर चुकी है.

अशनूर न सिर्फ टीवी की दुनिया में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. खबरों की माने तो अशनूर  जल्द ही अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म ‘मनमर्ज़ियाँ’ में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के साथ अभिनय करती नज़र आएंगी. फिलहाल तो वह अपने नए शो को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं.

About Politics Insight