भारत में 2030 तक होंगे 10,000 CNG स्टेशन्स

58वें वार्षिक सियाम कन्वेंशन में जिस समय ज्यादातर चर्चाएं इलेक्ट्रिक वाहनों के आसपास केंद्रित थी, तभी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएनजी वाहनों की बात करके लोगों का ध्यान बदल दिया। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 2030 तक 10,000 CNG स्टेशन्स खोले जाएंगे। अप्रैल 2018 तक भारत में कुल 1424 सीएनजी स्टेशन्स की गणना हुई है और ये सीएनजी स्टेशन्स भारत में बेची जा रहीं 30 लाख कारों में सीएनजी सप्लाई करती हैं। भारत में इस वक्त मौजूदा समय में मारुति सुजुकी और हुंडई ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट्स वाली कारों की बिक्री करती है। हालांकि, अब फोर्ड भी इसी श्रेणी में आने जा रही है।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सीएनजी घरेलू है और इससे तेल आयात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक CNG यूनिट करीब हर साल 750 लीटर पेट्रोल की बचत करती है। इसके अलावा सीएनजी वाहन कम उत्सर्जन भी देती है। प्रधान के मुताबिक सीएनजी कारों की तुलना में सीएनजी कारें 20-30 फीसद कम CO2 उत्सर्जित करती हैं।

About Politics Insight