देश में 4जी उपलब्धता के मामले में इस शहर ने सबको पीछे छोड़ा

देश में 4जी की पैठ तेजी से बढ़ रही है और कोलकाता 4जी की उपलब्धता में सबसे शीर्ष शहर के रूप में उभरा है, जिसकी 4जी की उपलब्धता का स्कोर 90 फीसदी से अधिक है. लंदन की वायरलेस कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने यह जानकारी दी.

4 G की पहुंच 80 फीसदी से ज्यादा

कोलकाता देश के 22 दूरसंचार सर्किल की सूची में टॉप पर है. हालांकि, अन्य 21 सर्किलों में 4जी (एलटीई) की पहुंच 80 फीसदी से अधिक है, जिसमें टॉप सर्किलों में पंजाब में 89.8 फीसदी, बिहार में 89.2 फीसदी, मध्य प्रदेश में 89.1 फीसदी और ओडिशा में 89 फीसदी है.

ओपन सिग्नल के नवीनतम 4जी उपलब्धता मैट्रिक्स के मुताबिक, ये नतीजे देश में 4जी उपलब्धता में शानदार बढ़ोतरी को दर्शाते हैं, क्योंकि यहां साल 2012 से ही 4जी की शुरुआत हुई है.

ओपन सिग्नल ने एक बयान में कहा, हमने इस साल मई से तीन महीनों तक भारत के 22 दूरसंचार क्षेत्रों में 4जी उपलब्धता के अपने आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि कोलकाता 90.7 फीसदी के प्रभावशाली स्कोर के साथ सबसे आगे है.

About Politics Insight