अर्पिता खान शर्मा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान अपने भांजे आहिल को पेंटिंग बनाने में गाइड कर रहे हैं. वीडियो में सलमान, आहिल को पेंटिंग के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं. अर्पिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मामू और भांजे के बीच मस्ती के इन पलों को कोई मां मिस नहीं कर सकती. वैसे, आहिल की मस्ती करने के पलों का फोटो और वीडियो, उसके मम्मी-पापा आए दिन शेयर करते हैं. आहिल की मम्मी अर्पिता के साथ-साथ डैड आयुष शर्मा भी बेटे के बचपन का कोई भी यादगार पल मिस नहीं करते. यही वजह है कि जब आहिल के मामा, सलमान खान बीते दिनों भांजे से मिलने आए और उसे पेंटिंग करते हुए देखा तो वे उसे पेंटिंग सिखाने लगे. इस दौरान मामा-भांजे की मस्ती को अर्पिता ने शूट कर लिया.

https://www.instagram.com/p/Bnf9lsJDNLx/?utm_source=ig_embed