राजनीति में आने को लेकर आमिर खान ने कहा कुछ ऐसा, जिसे जानकर फैंस हुए हैरान

भारतीय राजनीति में दिग्गज नेता के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी आज नेता के तौर पर बड़ा चेहरा हैं। राज बब्बर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन कलाकारों ने न केवल फिल्मी परदे पर सुर्खियां बटोरी हैं बल्कि राजनेता बनकर भी चर्चा में रहे हैं। इस बीच राजनीति में आने को लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर ने बड़ी बात कही है। जिससे जानने के बाद उनके फैंस हैरान हो सकते हैं।

आमिर खान ने कहा कि वह कभी भी राजनेता नहीं बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि वह एक कलाकार के तौर पर ही लोगों के लिए सामाजिक काम कर सकते हैं। इन सब बातों को आमिर ने एक मीडिया कार्यक्रम में कहा है। बता दें कि आमिर अपने गैर सरकारी संगठन पानी के द्वारा लोगों को पानी अहमियत के बारे में बताते हैं, साथ की किसानों के लिए खास कार्यक्रम भी चलाते हैं।

मीडिया कार्यक्रम में अपनी बात को विस्तार से कहते हुए आमिर खान ने कहा- ‘मैं राजनेता नहीं बनना चाहता हूं, मैं एक सूचना वाहक हूं, मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे राजनीति से काफी डर भी लगता है, इसलिए मैं इससे दूर रहना ही ठीक समझता हूं। मैं एक रचनात्मक व्यक्ति हूं। राजनेता की तरह मेरी सोच नहीं है। मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि बतौर कलाकार ही में राजनेता से ज्यादा लोगों के लिए कर सकता हूं।’ आमिर खान के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।

वहीं उनके फिल्मों की बात करें तो इन दिनों आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ काफी चर्चा में हैं। उस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का फर्स्ट लुक मंगलवार को जारी होने जा रहा है। फिल्म के कुल छह मोशन पोस्टर्स जारी होंगे और इन्ही पोस्टर्स के जरिए पहली बार हिंदी सिनेमा के दर्शकों को इस फिल्म के मुख्य किरदारों के बारे में आधिकारिक जानकारी मिलेगी। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी।

About Politics Insight