शादी के 6 महीने बाद ही पति से अलग होकर ‘बिग बॉस’ में आईं ये एक्ट्रेस

‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इस बार ‘बिग बॉस सीजन 12’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। शो में आने से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि वह किसी जोड़ीदार के साथ ‘बिग बॉस’ में आ सकती हैं हालांकि यह सभी बातें मात्र अफवाह साबित हुईं। शो में दीपिका बतौर सिंगल कंटेस्टेंट आईं। दीपिका कक्कड़ ने अपने ही को-स्टार शोएब से हाल ही में शादी की थी ऐसे में उनके शो में हिस्सा लेने को लेकर लोगों ने कई सवाल किए। इस बीच शो के पहले दिन ही दीपिका ने इस बात का खुलासा कर दिया कि वह इस शो में क्यों आई हैं।

दीपिका कक्कड़ ने ‘ससुराल सिमर का’ एक्टर शोएब इब्राहिम से इस साल 23 फरवरी को शादी की थी। ऐसे में शादी के महज 6 महीने बाद ‘बिग बॉस’ में आने का फैसला शो में मेहमान बने कुछ लोगों को थोड़ा अजीब जरूर लगा। यहां तक कि सलमान खान ने भी इस बात का जवाब लेने के लिए सीधे उनके पति और फेमस एक्टर शोएब को बुलाया।

शो में सलमान खान ने शोएब से पूछा कि आखिर शादी के 6 महीने बाद ही दीपिका को ‘बिग बॉस’ के घर में क्यों भेजना चाहते हैं? इसके बाद वह दीपिका और शोएब से मजाक करने लगे। इस बीच शो दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका और शोएब का रिश्ता काफी मजबूत है। हम लोगों के ऊपर बहुत जिम्मेदारियां है इसी वजह से ‘बिग बॉस’ में आने का फैसला लिया।

दीपिका का यह जवाब सुनते ही सलमान ने कहा ‘मैं भी इसीलिए इस शो में आया हूं।’ आपको बता दें, दीपिका की यह दूसरी शादी है। इससे पहले दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में पहली शादी की थी हालांकि शादी के 3 साल तक उन्होंने इस बाद को छुपाकर रखा था। यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं और 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया। ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर दीपिका की दोस्ती शोएब इब्राहिम से हुई। साल 2013 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। दीपिका ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में सिमर के किरदार से काफी फेमस हुई थीं। हाल ही में वह ‘कयामत की रात’ सीरियल में कैमियो में नजर आई थीं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि वह घर के अंदर अपनी जगह बनाने में कामयाब होती हैं या फिर नहीं।

About Politics Insight