वीकेंड किसी भी फिल्म के कलेक्शन के लिए काफी खास होता है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 2 फिल्में ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘मंटो’ रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों की उम्मीद के मुताबिक धीमी शुरुआत हुई लेकिन फिर भी शाहिद और श्रद्धा की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘मंटो’ फिल्म पर भारी पड़ी। इन दोनों फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें थोड़ी बढ़ोत्तरी जरूर है।
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन थोड़ा अच्छा रहा। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधारित है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर इतना कहा जा सकता है कि सामाजिक विषय पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। वहीं ‘मंटो’ फिल्म कुछ खास दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने तीसरे दिन यानी कि रविवार को करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। बाकी दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 6.76 करोड़, दूसरे दिन 7.96 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म अब तक कुल 22.72 करोड़ जुटा पाई है।
‘मंटो’ फिल्म की बात करें तो इसका कलेक्शन शुरुआत से ही ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म की अपेक्षा काफी खराब रहा। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मंटो’ फिल्म ने पहले दिन 45 लाख और दूसरे दिन 70 लाख का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन भी 70 लाख के कलेक्शन का अनुमान है। यानी कि ‘मंटो’ फिल्म अब तक कुल 1 करोड़ 85 लाख ही जुटा पाई है।
इन दोनों ही फिल्मों के पास कलेक्शन जुटा पाने के लिए महज 3 दिन बचे है। ऐसा इसलिए क्योंकि 28 सितंबर को 2 फिल्में रिलीज हो रही हैं। यह दोनों फिल्में ‘पटाखा’ और ‘सुई धागा’ है। इन दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। ‘सुई धागा’ फिल्म की बात करें तो इसमें अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ममता और मौजी के किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है।