नई दिल्ली। Huawei Mate 20 Pro के फीचर्स हाल ही में लीक हुए हैं। इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। तीन सप्ताह पहले ही Mate 20 सीरीज के लॉन्च के बारे में Huawei ने बताया था। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं जो हाल ही में लॉन्च हुए iPhone XS Max में भी नहीं दिए गए हैं। Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro कंपनी का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप हो सकता है।
Huawei Mate 20 सीरीज के संभावित फीचर्स
हुआवे के इन स्मार्टफोन में 6.9 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो हाल में लॉन्च हुए कई प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इतनी बडी स्क्रीन नहीं दी गई है। साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हुआवे का 7nm चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। हुआवे ने IFA 2018 में इस चिपसेट प्रोसेसर को लॉन्च किया गया था।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6GB रैम दिया जा सकता है। Mate 20 Pro को पावर देने के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी जा सकती है। Mate 20 Pro IP67 वाटर रेसिसटेंट रेटिंग और Mate 20 Pro IP53 रेटिंग के साथ आ सकता है। Mate 20 में 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। जिसमें 30 मिनट में ही फोन 70 फीसद तक चार्ज हो सकता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया जा सकता है जबकि बैक में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया जा सकता है। फोन फेस अनलॉक, ऑटोफोकस, जूम ट्रैकिंग, AR स्टीकर्स, गूगल लेंस जैसे कई फीचर्स से लैस होगा।
iPhone XS Max
Apple iPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 84.4 फीसदी है। इसमें 19.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्कीन स्क्रैच रजिस्टेंट है। इसका वजन 208 ग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 157.5 x 77.4 x 7.7 मिलीमीटर है। iPhone XS Max तीन कलर वेरिएंट- स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है। फोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। फोन को 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है