बड़ा धमाका: Idea के इस नया प्लान से 150 रुपये से भी कम में मिलेगा 33GB डाटा

जियो और एयरटेल पर बड़ा हमला करते हुए आइडिया ने एक सस्ता प्री-पेड प्लान लांच किया है। आइडिया के इस प्लान की कीमत 149 रुपये है और इस प्लान में 33 जीबी डाटा मिलता है। डाटा के अलावा आइडिया के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी मिलते हैं, हालांकि आइडिया का यह प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में है। यह प्लान अभी कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध है।

आइडिया के इस 149 रुपये वाले प्लान की खासियत की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे, हालांकि इस प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी और सप्ताह में 1000 मिनट। बता दें कि एयरटेल और जियो के पास भी 149 रुपये के प्लान मौजूद हैं। इस प्लान में प्रतिदिन डाटा का कोई हिसाब नहीं है।

अब जियो के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानि कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। जियो के प्लान में भी रोज 100 मैसेज मिलेंगे। जियो के प्लान का फायदा यह है कि इसमें कॉलिंग की कोई सीमा नहीं है।

अब एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों तक रोज 1 जीबी जाटा मिलता है और साथ में रोज 100 मैसेज भी मिलते हैं। ऐसे में आइडिया जियो से तो कम लेकिन एयरटेल से ज्यादा डाटा दे रहा है।

About Politics Insight