प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म को मिले दो इंटरनेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जो अब एक प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडक्शन में कई फिमें बन चुकी हैं जिनके बारे में वो ऑस्कर बातें भी करती हैं. ये फिल्में विदेश में रिलीज़ की जाती हैं जो इंटरनेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर लेती हैं. प्रियंका चोपड़ा वैसे भी आजकल काफी छाई हुई रहती हैं वैसे ही अपनी इन फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में उनकी फिल्म को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं जिसके बाद वो काफी खुश हैं. 

जानकारी के लिए बता दें, जर्मनी में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा ‘पहुना- द लिटिल विज़िटर’ ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो पुरस्कार जीते हैं. फिल्म को यूरोपीय बाल फिल्म पुरस्कार और प्रोफेशनल जूरी फीचर फिल्म इंटरनेशनल श्रेणी के पुरस्कारों में शामिल किया गया था. बता दें, इस फिल्म को 2 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को यूरोपीय प्रीमियर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 

इस फिल्म के बारे में बता दें कि ‘पहना’ तीन नेपाली बच्चों की कहानी है जो अपने माता पिता से अलग हो जाते हैं, लेकिन हिम्मत, प्यार, ताकत और साहस से अपने घर वापस लौटकर आते हैं. फिल्म का निर्माण प्रियंका और उनकी माँ मधु ने किया है जो पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) के बैनर तले बनी है. Paakhi A. Tyrewala ने इस फिल्म को निर्देशित किया है.

About Politics Insight