कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली ने लिखा एक इमोशनल मैसेज…

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इनदिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से मुकाबला कर रही हैं, जिसके इलाज के लिए वो अभी अमेरिका में हैं. इलाज के शुरुआत से ही वो अपने इस बीमारी और खुद से जुड़ी लगभग हर छोटी-बड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस का साथ शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर सोनाली ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखी हैं, जिसमें कैंसर से जंग लड़ने के दौरान जो उन्हें दुख और पीड़ा हो रही है. वो इस पोस्ट से साफ झलक रही है. 

सोनाली ने अपने इस ट्विटर पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले कुछ महीनों में मेरे लिए कुछ अच्छे दिन भी थे और कुछ बुरे भी. इनमें से कुछ दिनों में तकलीफ से मेरी हालत ऐसी हो जाती थी कि मेरे लिए एक उंगली भी उठाना मुश्किल होता था. मुझे ऐसा फील होता है कि यह एक ऐसी साइकल है, जिसमें दर्द शरीर में शुरू होता है फिर दिमाग और इसके बाद भावनाओं में पहुंच जाता है. मेरे लिए कीमो और सर्जरी के बाद हंसना भी मुश्किल हो गया था.’

सोनाली ने आगे इस पोस्ट में लिखा है, ‘कभी-कभी मुझे लगता था कि इससे उबरने लिए अपनी जी-जान लगा देनी पड़ेगी. हर मिनट इस जंग में मुझे अपने आप से लड़ना होता था. मैं यह जानती कि यह लड़ाई लड़ने लायक है, जिसके कारण मैं यह लंबी और थका देने वाली लड़ाई से लड़ी. यह जानना महत्वपूर्ण है कि जिंदगी में सभी को कुछ मुश्किल दिन गुजारने की इजाजत है. ऐसे में खुद को खुश रखना बेमानी है. फिर हम यह ढोंग किसके लिए और क्यों करें? मैंने खुद को रोने और दर्द सहने के लिए कभी नहीं रोका. यह सिर्फ आपको ही मालूम होता है कि आप किस स्थिति से गुजर हैं और इसे स्वीकार करने में कोई भी बुराई नहीं है. कोई भी भावनाएं गलत नहीं होती हैं. हालांकि एक सीमा के बाद आप इस भावनाओं को पहचानिये और इसपर काबू करने की कोशिश कीजिये. नींद या कीमो के बाद मैं अपनी फेवरेट स्मूदी लेती हूं या अपने बेटे से बात करती हूं.’ 

सोनाली ने अपने इस पोस्ट के अंत में घर जाने की इच्छा जाहिर करती हुई लिखी हैं कि फिलहाल मेरा इलाज जारी है इसलिए मैंने अपने पूरा ध्यान इसी पर लगाया है कि मैं बेहतर हो कर वापस अपने घर चली जाऊं.’

हाल ही में सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर से भी मुलाकात की थी. बता दें कि ऋषि कपूर भी इनदिनों अमेरिका में ही हैं और अपना ट्रीटमेंट करावा रहे हैं. इस मुलाकात की तस्वीर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘लव यू प्रियंका चोपड़ा, लव यू सोनाली बेंद्रे, लव यू सृष्टि बहल गोल्डी. शानदार…प्यारे लोग.’

About Politics Insight