FLIPKART BIG BILLION DAYS SALE : कहीं नही मिलेगा इससे बेहतर डिस्काउंट, एक साथ लगे है दर्जनों फ़ोन कतार में…

10 अक्टूबर यानी कि आज से लेकर 14 अक्टूबर के बीच इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट कई बड़े और धांसू स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट देने जा रही हैं. बता दें कि आज से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरु हो चुकी हैं. जहां कई बड़े स्मार्टफोन पर करीब बंपर छूट प्रदान की जा रही हैं. वहीं कुछ फ़ोन बेहद सस्ते में मिल रहे हैं. तो आइए जानते इसके बारे में…

Flipkart Big Billion Days Sale में Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 5A, Xiaomi Mi Mix 2, Asus ZenFone Max Pro M1 और Asus ZenFone 5Z जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन सस्ते में बिकते हुए नजर आएंगे. वहीं इस दौरान Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus भी धूम मचाते हुए नजर आएगा. 

आज से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान Nokia 6.1 Plus को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा और Nokia 5.1 Plus को 10,499 रुपये में. बता दें कि अभी नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रु है. वहीं Nokia 5.1 plus 10,999 रु में बिकता है. यानी कि इस सेल में nokia 6.1 प्लस 1 हजार रु तो 5.1 प्लस 500 रु कम दाम में आप अपना बना सकते हैं. 

About Politics Insight