साउथ फिल्मों में अमिताभ का डेब्यू, बर्थडे पर र‍िलीज हुआ लुक टीजर

अमिताभ बच्चन ने साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनके लुक को जन्मद‍िन के खास मौके पर र‍िलीज किया गया है. फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे अमिताभ बच्चन के लुक का मोशन टीजर यूट्यूब पर जारी किया गया है. इस वीड‍ियो में अमिताभ सफेद दाढ़ी, माथे पर लाल टीका लगाए नजर आ रहे हैं.

बता दें अमिताभ बच्चन जल्द ही सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ सिर्फ कैमियो रोल कर रहे हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे. चिरंजीवी की इस फिल्म का नाम है ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’. इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है.

अपने किरदार के बारे में प‍िछले द‍िनों अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया था. उन्होंने ल‍िखा था, मैं इतिहास के सबसे बहादुर किरदार को निभाने जा रहा हूं.इस फिल्म को चार भाषाओं तेलुगू, तम‍िल, कन्नड़ और मलयालम में र‍िलीज किया जाएगा.

About Politics Insight