बैटरी बनाने वाली कंपनी Duracell ने तीन पावरबैंक लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही पावरबैंक अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी (क्षमता) के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन पावर बैंक्स को आप अमेजन स्टोर से खरीद सकते हैं। ये पावर बैंक्स 10,050mAh, 6,700mAh और 3,350mAh के पावर में लॉन्च किए गए हैं।
Duracell पावर बैंक
10,050 mAh पावर वाले मॉडल को ड्यूल आउटपुट पोर्ट्स के साथ जबकि अन्य दो मॉडल्स को सिंगल आउटपुट पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इन तीनों ही पावर बैंक्स के आउटपुट में 10W का आउटपुट पावर दिया गया है। इन्हें चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट दिया गया है। 3,350 mAh बैटरी कैपेसिटी पावर बैंक में 24 घंटे का अतिरिक्त टॉक औऱ सर्फिंग टाइम दिया गया है। जबकि 6,700 mAh वाले पावर बैंक में 48 घंटे का और 10,050 mAh बैटरी वाले पावर बैंक में 72 घंटे का बैकअप दिया गया है। ये पावर बैंक्स 1,999 रुपये ($27), 1,499 रुपये ($20) और 999 रुपये ($13) की कीमत में तीन साल की गारंटी के साथ उतारे गए हैं। इनका मुकाबला इन पावर बैंक्स से होगा।
वनप्लस 10,000mAh
वनप्लस का यह पावर बैंक हल्का और सबसे बेहतर डिजाइन वाला पावर बैंक है। 10,000 mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाला ये पावर बैंक 5.5 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह पावर बैंक 1,799 रुपये कीमत में उपलब्ध है।