आप सभी देख रहे होंगे इन दिनों कई एक्ट्रेस अपनी बोल्ड तस्वीरें वायरल कर रहीं हैं लेकिन जिस स्टार ने इन दिनों तहलका मचा रखा है वह और कोई नहीं बल्कि इश्कबाज की अनिका हैं. जी हाँ, इन दिनों वह लगातार अपनी सेक्सी तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर लिखा है Never underestimate the power of STRIPES #fashionlookbook #styledairies इस तस्वीर में सुरभि साड़ी में सेक्सी अंदाज में नजर आ रहीं हैं और वह जिस अंदाज में दिखाई दे रहीं हैं वह वाकई में सेक्सी लग रहा है.
सुरभि असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और ‘इश्कबाज’ में सिम्पल किरदार में नजर आती हैं. सुरभि टीवी सी रियल ‘कुबूल है’ में भी नजर आ चुकी हैं. आप सभी को यह भी बता दें कि हाल ही में हुए ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2018’ में ‘इश्कबाज’ की इस लीड जोड़ी को बेस्ट इंटरनेशनल जोड़ी का अवॉर्ड मिला था जहाँ उनके साथ नकुल मेहता थे. सुरभि बहुत सेक्सी हैं और उन्होंने इसके पहले एक तस्वीर शेयर कर लिखा था This slow-mo is amaze @sanjaidhiver Feat. Sso @nakuulmehta & me -myself #shivika #ishqbaaaz
इस तस्वीर में उनके साथ नकुल मेहता हैं और उन्होंने एक तस्वीर और नकुल के साथ शेयर कर लिखा है Raining awards for #ishqbaaaz at the #starparivaarawards2018 , to each one of you this is your WIN , ISHQBAAAZ Team will continue to keep winning big if our pillars (you guys)stay solid , blessed with boundless love you shower on us.. hold onto us always