बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरुला ने युविका से रचाई शादी, पार्टी में दिखे ये सितारे

टीवी जगत के चर्चित चेहरा रहे प्रिसं नरुला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी यह प्रेम कहानी टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से शुरू हुई थी।

इस सेलिब्रिटी कपल की शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई। जिसमें टीवी और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शरीक हुईं।

इस मौके पर प्रिंस ने शेरवानी के साथ मरून रंग के स्टोल लगाई थी जबकि युविका मरून रंग का लहंगें में दिखीं।कुछ महीने पहले ही इस कपल ने इंगेजमेंट की थी।

इस समारोह की काफी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

About Politics Insight