Google पर ये 5 चीजें सर्च करना पड़ सकता है भारी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

आपको कुछ भी सर्च करना हो तो यह आम जुमला बन गया है गूगल कर लो. लोगों को पूरी उम्मीद रहती है जो कहीं नहीं मिलेगा वो गूगल पर जरूर मिल जाएगा. शायद आपकी भी यही सोच हो, लेकिर आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपकी यह सोच गलत भी साबित हो सकती है. गूगल पर सर्च करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आपको क्या सर्च करना चाहिए और क्या नहीं. ध्यान रहे कि आपको गूगल पर भूलकर भी 5 चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए. यदि आप इन्हें सर्च करते हैं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. आगे पढ़िए वो पांच चीजें जिन्हें आपको गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए.

पहचान : गूगल पर सर्च करते समय भूलकर भी अपनी पहचान जानने के लिए सर्च न करें. क्योंकि, गूगल के पास आपकी सर्च हिस्ट्री का पूरा डेटाबेस रहता है. बार-बार सर्च करने से आपकी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है. हैकर्स इसी इंतजार में रहते हैं कि कौन सी चीज उन्हें आसानी से हैक करने को मिल जाए.

संदिग्ध चीज: कई बार लोग गूगल पर ऐसी चीजें सर्च करते हुए देखते जाते हैं, जिनसे उनका कोई मतलब नहीं होता लेकिन उन्हें ऐसा करने में मजा आता है. ऐसी ही संदिग्ध या संदेह वाली चीजों को सर्च न करें. क्योंकि, सायबर सेल की नजर अक्सर ऐसे लोगों पर होती है, जो कुछ संदिग्ध सर्च करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप मुश्किल में फंस सकते हैं. साइबर सेल के मामलों में जेल तक की सजा का प्रावधान है.

About Politics Insight