सनी लियोनी मोनकिनी और बिकिनी में दिखती हैं तो फैंस का हाल बुरा हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. दरअसल काफी समय बाद सनी लियोनी ने मोनोकिनी और बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो मेक्सिको की है, जहां सनी वेकेशन मनाने पहुंची.
इन फोटोज में सनी काफी हॉट लग रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन्हें शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए लिखा, Ya know…just taking a walk…Cancun Mexico! Drop dead gorgeous ocean!
इस फोटो को शेयर करने के 7 घंटे के भीतर 690,576 लाइक्स मिल चुके हैं. इससे पहले सनी ने मोनोकिनी में फोटो शेयर की थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
https://www.instagram.com/p/BoxzZGtHXTj/?utm_source=ig_embed