भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी सीरियल नज़र फेम मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों शो में एक डायन का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में सेट से मोना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने ऑरेंज कलर की सलवार-कमीज पहनी है. काले रंग की बिंदी. आंखों में काले रंग का काजल, सिल्वर ज्वेलरी. होंठो पर हल्की मुस्कुराहट. लंबे खुले बाल. मोना की खूबसूरती बढ़ा रहे थे. बता दें, मोना के 1.2 मिलियन फॉलोअर हैं. जैसे ही वे अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं उस पर फैंस के कमेंट की बाढ़ सी आ जाती है.
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में जानामाना नाम हैं लेकिन 2016 में बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने के बाद से उनका नाम घर घर में हो गया है. मोनालिसा ने 2017 में अपने दोस्त विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी की थी. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान भी मोनालिसा बाकी घरवालों के साथ डांस करती थीं.
https://www.instagram.com/p/Bo39y-JBpai/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control