बिग बॉस के घर में सुरभि राणा के बाद अब एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर है. कहा जा रहा है कि ये भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. पिंकविला की खबर की माने तो रश्मि देसाई को बिग बॉस की तरफ से संपर्क किया गया है. हालांकि रश्मि का कहना है कि उन्हें शो मेकर्स की तरफ से कोई अप्रोच नहीं किया गया है. बता दें, रश्मि देसाई उतरन सीरियल से घर – घर में पॉपुलर हुई. इसी सीरियल के लीड एक्टर नंदीश संधू से उनका अफेयर शुरू हुआ था और फिर दोनों ने शादी कर ली थी.
रश्मि और नंदीश ने 2012 में शादी की थी लेकिन शादी के तीन साल बाद ही इनका तलाक हो गया. दोनों को क करीब से जानने वालों की मानें तो रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के ‘कैसेनोवा नेचर’ को जिम्मेदार ठहराया, जबकि नंदीश, रश्मि के जरूरत से ज्यादा संवदेशनशील होने की वजह से परेशान थे.