बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर और टीवी अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजाज को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. अभिनेता के कब्ज़े से प्रतिबंधित नारकॉटिक पदार्थ (एस्टेसी की आठ गोलियां) बरामद हुआ है, और अभिनेता को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एजाज खान ने रक्त चरित्र, नायक और रब जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, टीवी सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘फियर फैक्टर’, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आदि में भी नजर आ चुके हैं.
बता दें, हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एजाज खान ने #Metoo कैंपेन में यौन शोषण के आरोपी नाना पाटेकर का समर्थन किया था. एजाज ने कहा था कि नाना पर आरोप लगाने वाली तनुश्री अभी तक कहां थीं. एजाज ने ये भी कहा कि तनुश्री को अगर बिग बॉस जाने का शौक था तो सलमान खान उन्हें ऐसे ही भेज देते. वे बस लाइमलाइट में आना चाहती थी इसलिए उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि मैं नाना पाटेकर को निजी तौर पर जानता हूं वे बहुत दयालु इंसान हैं और ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकते.