बॉलीवुड दुनिया में अक्सर ऐसा हुआ है कि बड़े पर्दे पर रोमांस करते-करते सेलेब्स को असली जिंदगी में प्यार होने लग जाता है। इनमें से कुछ सेलेब्स ही ऐसे होते हैं जिनको असली प्यार मिल पाता है। वहीं सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी भी सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं। अब भले ही इन दोनों का कोई रिश्ता ना हो लेकिन जब भी इनकी बात होती है तो खत्म ही नहीं होती है। हाल ही में इन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिस पर आपको यकीन नहीं होगा।
एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि उनकी फेवरेट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ है। हालांकि आज भी ऐश और सलमान में अनबन बनी हुई हैं। वह कभी एक-दूसरे के सामने नहीं आते हैं। आपको बता दें इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भी तारीफ की थी।
गौरतलब है सलमान खान जल्द ही ब्लॉक बस्टर मूवी के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। इन दिनों वह फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं ऐश और अभिषेक भी जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। वह फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नज़र आ सकते हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेेक्ट करेंगे।