शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सितम्बर में ही दूसरे बच्चे के माता पिता बने हैं और उनका परिवार पूरा हुआ. दोनों ही अपने बच्चों के लिए काफी खुश हैं और अपनी फैमली को कम्पलीट मानते हैं. शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम Zain कपूर रखा है और अब वो अपनी इसी ख़ुशी को एन्जॉय भी कर रही हैं. बता दें zain का जन्म 5 सितम्बर को ही हुआ है और इस बात से उनके फैंस और फॉलोवर्स काफी खुश भी हैं.
शाहिद के बेटे को देखने के लिए उनके फैंस काफी समय से एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन अभी तक वो उसे देख नहीं पाए हैं. हाल ही में माँ मीरा भी नज़र आई हैं और उनके साथ zain भी उनकी गोद में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आप देख सकते हैं इसमें zain का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. साथ ही ये भी देखा जा सकता है कि मीरा अपने बेटे को कैमरे की नज़रों से फ़िलहाल बचाना चाहती हैं और हो भी क्यों ना वो बहुत छोटा जो है.