बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के घर इस साल दिसंबर में शादी की शहनाई बजने वाली है. इन दिनों प्रियंका की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है. हाल ही में प्रियंका की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जो उनके ब्राइडल शॉवर की है. प्रियंका ने अपने ब्राइडल शॉवर में वाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके अलावा प्रियंका के ब्राइडल शॉवर के कुछ वीडियोस सामने आए हैं जिसमें आप उनके और निक के प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न देख सकते हैं.
इसके अलावा प्रियंका की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो वो अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए खासतौर से तैयारियां करते हुए नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर को खूब प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था जिसमें वो प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए तैयार होती हुईं दिखाई दें रहीं हैं.
प्रियंका से यूएस में हुई एक पार्टी में मीडिया ने जब ये सवाल किया था कि वो इस प्री-वेडिंग पार्टी के लिए कितनी उत्साहित हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि वो इस फंक्शन के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. गौरतलब है कि निक ने शादी के पहले ही अपनी होने वाली जीवनसाथी प्रियंका के लिए लॉस -एंजेलिस में एक आलिशान बंगला भी ख़रीदा है जिसकी कीमत 6.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 47 करोड़ 55 लाख रूपए हैं. सुनने में आया है कि निक और प्रियंका 1 दिसंबर को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में सात फेरे लेंगे. अब तो फैंस को जल्द ही इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार रहेगा.