B’day: अनन्या पांडे ने सेलिब्रेट किया 20वां बर्थडे, मां ने दिया ये सरप्राइज गिफ्ट

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके साथ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स मौजूद रहे. इस मौके पर मां भावना पांडे ने बेटी अनन्या को सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर लिटिल पपी (puppy) दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में अनन्या चॉकलेट केक काटते हुए नजर आ रही हैं. सेलिब्रेशन के बाद अनन्या ने पिता चंकी पांडेय, मां भावना, कजिन अहान और अपने दोस्तों के साथ फोटो भी क्लिक कराई.

अनन्या का नाम भी बॉलीवुड स्टार किड्स में शामिल है और काफी पॉपुलर भी है. वह अक्सर अपने अलग ड्रेसिंग स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. वह यह बखूबी जानती है कि उन्हें किस तरह के ओकेजन पर कैसा दिखना है. अनन्या ने इसी साल अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और अब वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं.

बर्थडे से कुछ दिन पहले अनन्या पांडे ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल के साथ अपने बचपन का फोटो शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी थी. अनन्या ने लिखा कि अंजलि हमेशा से मेरी स्टाइल आइकॉन रही हैं. ‘कुछ कुछ होता है’  और मुझमें कॉमन बात यह है कि हम दोनों एक ही महीने में 20 साल में पूरे कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर  ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म बीस साल पूरे कर चुकी है.

फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकीं अनन्या पांडेय जल्द ही फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. उनके अलावा तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में दिखेंगी. यह फिल्म तारा और अनन्या दोनों की ही डेब्यू फिल्म है और फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग देहरादून में की गई थी. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है.

About Politics Insight