95 साल के दिलीप कुमार की सेहत अब ठीक नहीं रहती है। अक्सर खराब तबीयत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिलीप साहब को फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। यहां तक कि उन्हें नली से खाना दिया जा रहा है। वहीं अब दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में इन सभी खबरों को अफवाह बताया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि दिलीप साहब की तबीयत बिल्कुल ठीक है।
दिलीप साहब से जुड़ी छोटे से छोटी जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं अब तबीयत से जुड़ी जानकारी दिलीप साहब के ट्विटर हैंडल से शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है – ‘इस तरह की खबरें न फैलाएं। उनकी तबीयत बिल्लुक ठीक है।’ दिलीप कुमार की सेहत अब ठीक नहीं रहती है जिस वजह से हर 15 दिन के अंतराल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।
इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें मुंह से खाना क्या, पानी तक नहीं पिलाया जा सकता है। मुंह सूखने पर छोटे बर्फ के टुकड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। मुंह से खाने-पीने से सारी चीजें उनके फेफड़ों में जमा हो जाती हैं। फेफड़ों के इलाज के लिए उन्हें दवाओं पर निर्भर रहना होगा। उनके इलाज के लिए दो नर्स घर पर मौजूद हैं। पिछले दिनों उन्हें निमोनिया हो गया था जिसके चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कई दिनों तक आईसीयू में रखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। दिलीप कुमार के मिलने के लिए अक्सर कोई न कोई सेलिब्रिटी आता रहता है। शाहरुख दिलीप कुमार और सायरा बानो के काफी करीब है और अक्सर उनसे मिलने उनके घर जाते रहते हैं। पिछले दिनों सुभाष घई ने कहा था कि दिलीप साहब को इस हाल में देखकर दुखी हो जाता हूं।
सुभाष घई ने आगे कहा – ‘दिलीप कुमार अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी। बॉलीवुड में दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी के चर्चे भी खूब हुए थे लेकिन वो प्यार पर्दे तक ही सीमित रहा। एक वही हैं जो हर पल उनका ख्याल रख रही हैं।’