बॉलीवुड की बेवतय क्वीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपने परिवार के साथ अपना 45वां जन्मदिन माना रही हैं. ऐश्वर्या अपने पति और बेटी आराध्या के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इसी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा मां वृंदा रॉय और अन्य सदस्यों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसकी कुछ तस्वीरें ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
आप देख सकते हैं उन तस्वीरों को जो ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं और बाकी के सभी लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें, ऐश्वर्या ने जो पहली तस्वीर शेयर की है, उसमें वो पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और अपनी माँ वृंदा के अलावा अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर जो ऐश्वर्या राय ने शेयर की है उसमें वो अपनी मां वृंदा राय के साथ नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
बता दें, ऐश का जन्म 1 नवंबर 1973 में कर्नाटका के मैंगलोर मेंं हुआ था. उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया. वो पहले एक आर्किटेक बनना चाहती थीं. लेकिन कॉलेज के शुरूआती दौर में ऐश्वर्या ने मॉडलिंग में ट्राई किया वहां सफलता मिली. उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद ऐस बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस में शामिल हो गई.
https://www.instagram.com/p/BpoJeZxn1eW/?utm_source=ig_embed