हॉट बीवी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए अभिषेक

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज 45 साल की हो गई हैं लेकिन इस उम्र में भी ऐश्वर्या की खूबसूरती कम नहीं हुई है. आज भी ऐश्वर्या नंबर वन एक्ट्रेस हैं. ऐश्वर्या ने कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने उनके जन्मदिन पर एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.

अभिषेक ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे वाइफ, आई लव यू… मेरा सुखचैन…’ आपको बता दें ऐश्वर्या का जन्म मंगलुरु में 1 नवंबर 1973 को हुआ था. ऐश्वर्या आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने एक इंस्टिट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए बाद में उन्होंने वह कोर्स बीच में ही छोड़ दिया.

ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. आज ऐश्वर्या एक सफल अभिनेत्री हैं, एक बहुत ख्याल रखने वाली पत्नी और आराध्या नाम की एक प्यारी सी बच्ची की मां हैं. ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी और इसके बाद उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘बंटी और बबली’, ‘उमराव जान’, ‘धूम-2’, और ‘गुरु’ को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया है और शादी के बाद भी ये जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में दिखीं.

About Politics Insight