KBC10: शो के दौरान बिग ने किया बड़ा खुलासा, बोले – ‘थपकी से पीट-पीटकर खुद धोता था कपड़े’

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हर बार कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसी कहानी लेकर आता है कि बात दिल को छू जाती है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हुआ। इस शो में किसान अनंत कुमार आए थे जिन्होंने शो के दौरान अपनी कहानी सुनाकर बिग बी को भी इमोशनल कर दिया था। अनंत कुमार के बाद हॉट सीट पर 44 साल की रोहिणी बैठीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे आप अब तक नहीं जानते होंगे।

‘केबीसी 10’ में रोहिणी ने अनंत कुमार के बाद हॉट सीट पर बैठीं और अच्छा खेल खेला। शो के दौरान वॉशिंग मशीन का जिक्र हुआ। तभी बिग बी ने इससे जुड़ा एक किस्सा लोगों के साथ शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने कहा – ‘एक जमाने में कपड़े खुद धोया करते थे। उस वक्त वॉशिंग मशीन नहीं हुआ करती थी।’

बिग बी ने कहा – ‘उस वक्त थपकी से कपड़े पीट-पीटकर धोते थे।’ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शो में हिस्सा लेने आई रोहिणी स्टेट और नेशनल लेवल पर टेनिस खेल चुकी हैं। शो के दौरान रोहिणी ने बताया कि शादी और बच्चों के लिए उन्होंने करीबी 17 साल काम से दूरी बना ली थी। रोहिणी जोगलेकर ने शो के दौरान 6 लाख 40 हजार धनराशि जीती। शो की अवधि खत्म होने की वजह से वह आगे का खेल शुक्रवार को खेलेंगी।
शो के दौरान रोहिणी अपनी सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुकी हैं। शो में जब बिग बी ने पूछा कि वह इस राशि का क्या करेंगी? तब रोहिणी ने कहा – ‘वह अपने माता-पिता को एक मकान दिलाना चाहती हैं। वह पुराने रीति-रिवाज की वजह से बेटी के ससुराल में रहना पसंद नहीं करेंगी। इसलिए मैं उन्हें यह मकान तोहफे के तौर पर देना चाहती हूं।’

आपको बता दें, रोहिणी से पहले हॉट सीट पर बैठे अनंत कुमार ने शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। शो के दौरान उन्होंने बताया – ‘उनकी वार्षिक आय करीब 60,000 रुपए हैं। वह भी तब जब बरसात अच्छी हो। शो के दौरान अनंत कुमार ने बताया कि मैं जिस गांव में खेती करता हूं वहां पर सिर्फ 6 घंटे बिजली आती है। अगर बिजली ज्यादा आएगी तो खेतों में ज्यादा पानी दे सकेगें। बारिश होती है तो अच्छा है वरना वह भी नहीं मिलता। हालत ऐसी है कि बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।’

About Politics Insight