रिलीज हुआ फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर, विलेन बन अक्षय बरसा रहे दुनिया पर कहर
November 3, 2018
अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यकीनन फैंस को सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार से जो उम्मीदें थी उसमें दोनों ही कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से 2.0 के ट्रेलर को लेकर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन बीते 3 दिन पहले ही अक्षय कुमार ने ट्रेलर की रिलीज डेट बताकर फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया।
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर देखने के बाद आप यही कहेंगे विलेन के किरदार में अक्षय जंच रहे हैं। ‘2.0’ अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म है। जिसमें अक्षय विलेन के रोल में नजर आएंगे, वहीं रजनीकांत इस फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे है। फिल्म के गाने ए आर रहमान ने कम्पोज किए हैं।
2.0 को भारत की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है। फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का किरदार भी पसंद किया जा रहा है।इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैमियो भी किया है। बता दें 2.0 साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। ‘एंथिरन’ को हिंदी में ‘रोबोट’ के नाम से रिलीज किया गया था। जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं।
एस. शंकर निर्देशित इस फिल्म की बजट 543 करोड़ बताई गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, आदिल हुसैन भी हैं। अक्षय और रजनीकांत की यह फिल्म इसी महीने 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।