दीपिका की चुनरी में लिखी थी ये ख़ास दुआ….

बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आख़िरकार गुरुवार शाम अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर ही दी. दीपवीर ने इटली के कोमो लेक में पहले कोंकणी रीति-रिवाज और फिर उसके बाद सिंधी रस्म से शादी की. दुल्हन बनी दीपिका और दुल्हेराजा रणवीर ने सिंधी रीति से की शादी में मरून रंग का जोड़ा पहना था. इस दिन दीपिका ने इस जोड़े में जो चुनरी ओढ़ी है, उसके बॉर्डर पर लिखा है- ‘सदा सौभाग्यवती भवः’. और अब इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंधी रीति में लहंगा दूल्हे के परिवार की तरफ से दिया जाता है. रणवीर के परिवार द्वारा होने वाली बहु दीपिका को जो लहंगा दिया था उसमे आशीर्वाद के तौर पर ‘सदा सौभाग्यवती भवः’ लिखा था. उनकी चुनरी पर ल‍िखा ये आशीर्वाद भारत में बरसों से दिया जाता रहा है.

जानकरी के मुताबिक ‘सदा सौभाग्यवती भवः’ का मतलब होता है, सदा सुहागन रहो. हमेशा बड़े-बुजुर्ग ये आशीर्वाद सुहागन औरतों को करवा चौथ जैसे और भी कई सुहाग के पर्व पर खास तौर से देती हैं. आपको बता दें दीपिका और रणवीर की फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इसे 1 घंटे में 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

About Politics Insight