इस तस्वीर में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने पोस्ट भी लिखा। शिल्पा शेट्टी ने लिखा – ‘सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है। मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है। इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है।’
एक तस्वीर में शिल्पा जहां पंडित जी को सोने का मुकुट देते हुए दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिल्पा के कहने पर पंडित जी ने मुकुट बाबा को अर्पण किया है। इस तस्वीर में शिल्पा और उनकी मां साईंबाबा के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द ही ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ को जज करते हुए दिखाई देंगी।
इस शो में उनके साथ अनुराग बसु और गीता कपूर भी नजर आएंगी। इस रियलिटी शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। यह तीसरी सीरीज है। दो सीरीज के हिट होने के बाद मेकर्स इस शो की तीसरी कड़ी लेकर आए है। यह शो जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। शिल्पा काफी वक्त से फिल्मों से दूर है और टेलीविजन शोज को जज करते हुए दिखाई देती हैं।