फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर लकी अली इन दिनों #MeToo कैंपेन पर दिए अपने बयान के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में लकी ने इस अभियान पर खुलकर बात की और महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर मुंह खोलने पर सवाल भी उठाए. लकी ने अपने बयान में कहा कि, “जब ये हुआ तो उस वक्त उन्होंने मुंह क्यों नहीं खोला.”
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में लकी अली ने कहा, “महिलाओं को पहले ही मुंह खोलना चाहिए था और गंदी चीजें सामने आ ही जाती हैं. अब क्या कर सकते हैं सभी ने मस्तियां की हैं तो उनकी पोल खुल रही है. अभी यह बहुत हास्यास्पद है. मतलब, अभी सबको याद आ रहा है कि मेरे साथ ये हादसा हुआ या वो हादसा हुआ. जब हादसा हुआ, तब किसी का मुंह क्यों नहीं खुला? क्यों नहीं बताया? और ये जो है.. मुझे लगता है कि जब गंदे काम होते हैं तो वो सामने आ जाते हैं.”
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, “गलत बात सामने आ जाती है, चाहे आप कितना भी छिपाने की कोशिश करें, पर वो सामने आकर रहेगा. आज के जमाने में जाहिर है कि होएगा ही, क्योंकि टेक्नोलॉजी चेंज होने से बदलाव आया है. लोग जो हैं रातों में काम करते हैं, उनके दिन, रात हो जाते हैं और रात, दिन हो जाते हैं. जमाना ही अब बदल गया है और इस तरह की चीजें हो रही हैं.” इस दौरान फिल्मों में वापसी करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, “आज फिल्मों में मेरा काम करने का मूड नहीं है, बॉलीवुड में कुछ नहीं है. वैसे कैरेक्टर ही नहीं हैं, जो मुझे भाएं तो फिर कैसे करूंगा.”