फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर आमिर ने मांगी माफ़ी, कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई बिग बजट फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जबसे रिलीज़ हुई है तभी से ये चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. जिसके बाद आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफ़ी मांगी ली है. जी हाँ, अब फिल्म फ्लॉप हुई है तो उन्होंने इसकी सफाई भी दी.

इस बारे में आमिर खान ने कहा ” मैं अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. जिसका मुझे दुख है. मुझे लगता है हमसे गलती हुई है. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हमने कोशिश पूरी की, पर कहीं न कहीं हम गलत गए. कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है.” इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ”मैं जो मेरी फिल्म देखने आए उन सभी से माफी मांगता हूं कि मैं इस धवा उनको इतना एंटरटेन नहीं कर पाया. लेकिन मैंने कोशिश पूरी की थी. जो लोग इतनी उम्मीदों के साथ आए उन्हें मजा नहीं आया. तो मुझे बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है. मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं.”

इसके अलावा आपको बता दें, आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिसंबर में चाइना में रिलीज की जाएगी. चाइना के लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे लेकिन फिल्म ने उन्हें नाराज़ कर दिया. 

About Politics Insight