यामी गौतम ने पोल डांस कर मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज 30 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था, लेकिन उनका बचपन चंड़ीगढ़ में ही गुजरा. यामी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो इसी साल जुलाई में शेयर किया था, जो अब तक देखे जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में यामी को जबरदस्त पोल डांस करते हुए देखा जा सकता है.

कई भाषाओं की फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बता दें, यामी गौतम ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ और हिन्‍दी शामिल है. यामी को पढ़ाई के साथ-साथ घरों की सजावट करना और गाने सुनना बेहद पसंद है. यामी कई भारतीय विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं और टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. ‘चांद के पार चलो’, ‘राजकुमार आर्यन’, ‘ये प्‍यार न होगा कम’ और ‘मीठी छुरी नं 1’ मुख्य रूप से शामिल है. यामी को कई पुरस्‍कार भी मिल चुके हैं.

यामी ने अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद लॉ आनर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए कॉलेज में एडमिशन तो लिया, लेकिन अभिनय करने के लिए उन्‍होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी. यामी IAS ज्‍वाइन करना चाहती थीं, लेकिन इसी दौरान 20 साल की उम्र में उन्‍होंने फिल्‍मों में आने का मन बना लिया और वह मुंबई आ गईं. यामी ने टेलीविजन में ‘चांद के पार चलो’ के साथ अपना डेब्‍यू किया. उनका फिल्‍मी करियर कन्‍नड़ फिल्‍म ‘उल्‍लासा उत्‍साहा’ से शुरू हुआ था. यह फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं चल पाई, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया.

बॉलीवुड में यामी ने फिल्‍म ‘विकी डोनर’ से एंट्री मारी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्‍मान खुराना थे. बताया जाता है कि वैसे तो यह फिल्‍म कम बजट की थी, लेकिन लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी खासी कमाई की. यामी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘उरी’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘उरी’ रिलीज होने का इंतजार कर रहीं यामी गौतम ने हाल ही में कहा था कि यह उनके करियर के लिए एक खास फिल्म होगी.

 

View this post on Instagram

 

Tough is an understatement, love for this however is overwhelming !! Can’t wait to swirl again 😍 #poledancing #secondsession #evidentlynervous #throwback 😄 P.S – @aarifa.pole.burnt reminds me to smile as well 🤣🙈

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

About Politics Insight